युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और किरण जार्ज सारलोरलक्स ओपन सुपर टूर 100 बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उत्तराखंड के 18 वर्षीय लक्ष्य को जर्मनी के लार्स शेंजलर ने वाकओवर दे दिया। इसी महीने डच ओपन के रूप में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतने वाले लक्ष्य ने दूसरे दौर में फिनलैंड के एतु हेइनो को 21-18, 18-21, 22-20 से हराया था।
सारलोरलक्स ओपन: लक्ष्य और किरण क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, राहुल और मिथुन हारे